मुबारकपुर/आजमगढ़: रेशमी नगरी के नाम से प्रसिद्ध मुबारकपुर कसबे में मंगलवार की दोपहर पंहुची लालगंज की सांसद नीलम सोनकर का मुबारकपुर में लोगो ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मोहल्ला कटरा में पूर्व सभासद व प्रमुख साड़ी कारोबारी हाजी मंसूर अहमद अंसारी के आवास पर पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची जहां उन्होंने मुबारकपुर के बुनकरों द्वारा तैयार बनारसी साड़ियों को बारीकी के साथ देखा और बुनकरों की समस्याओं को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने यहां की बनी साड़ी की खरीदारी भी की। इस मौके पर पूर्व सभासद हाजी मंसूर अहमद अंसारी ने बुनकरों की समस्याओं के बाबत सांसद नीलम सोनकर से कहा जिस पर सांसद ने भरोसा दिया कि वह आगामी सत्र में बुनकरों की समस्याओं को प्रमुखता से संसद में उठाएंगी। उन्होंने बुनकरों की मांग पर यहां बनकर तैयार बन्द पड़ा रोडवेज बस स्टेशन को जल्द चालू कराने का •ारोसा दिया। इस मौके पर हाजी मकसूद अंसारी, एम ए मोटर्स के मो आतिफ अंसारी,हाजी जमाल अंसारी,आदि लोगो मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment