आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव में सोमवार की रात आपसी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक अधेड़ की लाठी-डंडे से प्रहार कर गंभीर घायल कर दिया था इसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है। गोरियाडीह गांव निवासी 55 वर्षीय संतलाल राम पुत्र स्व. बद्रीलाल का अपने पट्टीदार श्यामफेर पुत्र पोलावन राम से आपसी विवाद चल रहा था। सोमवार की रात को लगभग नौ बजे किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। परिजनों का आरोप है कि कहासुनी के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में संतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी । परिवारीजनों की सूचना पर तरवां थाने की पुलिस ने छानबीन के बाद मंगलवार को सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत अधेड़ खेती-बारी के साथ ही मजदूरी करता था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में मृत अधेड़ के पुत्र विपिन कुमार ने गांव के ही निवासी रामफेर राम पुत्र पोलावन, भीम व रोशन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। तरवां थानाध्यक्ष ने अधेड़ की लाठी-डंडे से प्रहार कर हत्या करने की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि शराब के नशे में धुत दोनों पक्षों के बीच नोंक-झोक हुई थी, इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अधेड़ को धक्का दे दिया, जिससे गिर जाने से लगी चोट के चलते अधेड़ की मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृत अधेड़ के पुत्र की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment