बूढ़नपुर/आजमगढ़: तहसील सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 136 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें राजस्व के 80 प्रार्थना पत्र पडे। विकास खण्ड के 8 प्रार्थना पत्र पडे। पुलिस के 25 प्रार्थना पत्र पडे। शिक्षा के 2 प्रार्थना पत्र पड़े। अन्य 18 प्रार्थना पत्र पडा। जिसमें से 5 प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने त्वरित निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी को आदेशित किया तथा सम्बन्धित विभाग को प्रार्थना प्रत्र भेजकर त्वरित निस्तारण की बात कही। वहीं किसानों के धान क्रय केन्द्रों के बारे में जानकारी एडीओ कापरेटिव हरिकेश परमार से ली। और निर्देशित किया कि किसानों के धान खरीद शीघ्र करायी जाय। यदि क्रय केन्द्र बन्द मिले तो सम्बन्धित सचिव के खिलाफ कार्यवाही की जाय। उपजिलाधिकारी को गन्ना क्रय केन्द्रों की जांच कर उन्हे अतिशीघ्र सुचारूरूप से चलवानें का निर्देश दिया। जिलाधिकारी मात्र एक घण्टे ही समाधान दिवस पर मौजूद रहे जिससे काफी फरियादी मायूस होकर लौट गये। इस मौके पर एसपी रविशंकर छवि,एसपी ग्रामीण नारेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ रामजन्म,जेई बिरजू सिंह यादव सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment