.

पटाक्षेप ! मिठाई ले सीडीओ पहुंचे धरनास्थल पर, दूर हुए गिले-शिकवे

आजमगढ़ : मंगलवार को दोपहर पौने एक बजे के करीब मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सिंह अचानक विकास भवन गेट पर पहुंचे और धरनास्थल पर एकाएक माइक पकड़ लिया। बड़ी शालीनता से उन्होंने कहा कि आप सब हमारे अंग हैं, गलतफहमियों की वजह से बहुत कुछ हो गया जो होना नहीं चाहिए था। सारे गिले-शिकवे यहीं दूर करते हैं। सभी लोग हमारे आफिस में चलें। मिल-बैठकर सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे। इसी के साथ उन्होंने अपने साथ मिठाई भी लाई थी और कर्मचारियों में बंटवा दी। पांच मिनट में धरनास्थल का माहौल खुशियों में बदल गया।मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सिंह व पीडी दुर्गादत्त शुक्ल के विवाद को लेकर मंगलवार को विकास भवन गेट पर धरना प्रदर्शन चल रहा था। सुबह से ही अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से कार्य से विरत रहकर आंदोलित थे। कर्मचारियों ने सीडीओ के स्थानांतरण सहित विभिन्न  ग रखी थी। धरना चल रहा था। इस बीच दोपहर पौने एक बजे सीडीओ की गाड़ी धरनास्थल पर पहुंची। सीडीओ सीधे धरनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों के बीच जाकर माइक पकड़ लिये। उनके साथ अन्य अधिकारी भी थे। वह मिठाई के साथ सीधे कर्मचारियों के धरने में पहुंचे और विवाद का पटाक्षेप किया। कहा कि जनता अपनी फरियाद को लेकर भटक रही है। ऐसे में हम सभी की काम पर लग जाना चाहिए। अपनी समस्याओं को मिल-जुलकर बातचीत के माध्यम से सुलझा लेंगे। इसी के साथ सभी ने मिठाई खाई और सीडीओ से हाथ मिलाकर धरना समाप्त किया। कर्मचारी नेता गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि हम कर्मचारी है। अपने अधिकारी से विवाद पैदा करना हमारा मकसद नहीं हैं। सीडीओ साहब मंच पर आकर धरना समाप्त कर दिए हैं। ऐसे में हम उनके कार्यालय में जाकर समस्या का समाधान कर लें। हमें कोई अब आपत्ति नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment