आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र में दलित शिक्षिका के स्कार्पियो सवार आरोपियो द्वारा गैंगरेप के ममाले में गिरफ्तारी न होने से नाराज स्थानीय लोगों जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस निकाल रहे लोगों ने जल्दी गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।बता दें कि रानी की सराय थाना क्षेत्र एक गांव की रहने वाली शिक्षिका व कोचिंग में तैयारी करने वाली छात्रा को शुक्रवार को स्कार्पियो सवार चार लोगो ने उस समय अगवा कर लिया था जब वे नहर मार्ग से घर जा रही थी। आरोपियों ने उनके साथ गैंगरेप कर वीडियो बना लिया। आरोपियों ने पुलिस के पास जाने पर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद पीड़िता को अनौरा गांव के समीप छोड़कर फरार हो गये थे। इस मामले में पीड़िता के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। बुधवार को महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग ब्लाक परिसर में एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बलात्कारियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की । लोगों ने कस्बे में जुलूस निकालकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बलात्कारियां को फांसी देने की मांग की। इस दौरान चक्काजाम करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण लोग जाम करने में असफल रहे। पुलिस के समझाने पर लोग शांत तो हो गए लेकिन जल्दी गिरफ्तारी न होने पर सड़क जाम करने और बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
Blogger Comment
Facebook Comment