.

जीवन दायनी तमसा के लिए श्रमदान तो मानवता के लिए रक्तदान किया गया


आजमगढ़ 21 नवम्बर 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा तमसा परिवार, पूर्वांचल विकास आंदोलन एवं विभिन्न संगठनों द्वारा चलाये जा रहे सफाई एवं जागरूकता के 171वें दिन के अवसर पर महारक्त दान एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।शिविर में कुल 60 लोगों ने उत्साहपूर्वक महादान रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग दिनेश कुमार यादव, संतोष कुमार, डा मनीषा ने शिविर के दौरान जांच में ब्लड सुगर के 23, ब्लक प्रेशर के 24 मरीज पाये गयें।
शिविर के मुख्य अतिथि डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान महादान है। पूर्वांचल विकास आंदोलन पूर्वांचल विकास के महाभियान का एक महादीपक है। जिसके प्रकाश से पूरा पूर्वांचल प्रकाशित होगा।
आंदोलन के महासचिव शरद कुमार सिंह व उपाध्यक्ष कल्पनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से कहाकि इस महादान में दान करने वालों की अपार भीड़ रही। लोगों पूरे उत्साह से रक्तदान किया।
संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वांचल विकास आंदोलन के एक आह्वाहन पर भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। जनपद के किसी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता होगी तो पूर्वांचल विकास आंदोलन एवं तमसा परिवार पूरा करेगा।
शिविर को सफल बनाने में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाल, एडीशनल सीएमओ परवेज अख्तर, एडीसनल सीएमओ व ब्लक बैंक प्रभारी डा परवेज, सुबाष पांडेय, डाली पांडेय, राजेन्द्र यादव, मनोज यादव, राममिलन चैहान, शशांक दूबे, मिथलेश कुमार, विजय प्रकाश पांडेय, राजू यादव मौजूद रहे।
शिविर में नंदकुमार बर्नवाल, अरविन्द चित्रांश, उमेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, रितेश गोयल, अजीत पांडेय, गुलाब चैरसिया, अनिल राय, नित्यानंद मिश्रा, प्रियंक बर्नवाल, डा एपी सिंह, शाहिद, अर्चना बर्नवाल, पूनम सिंह, डा संतोष, अल्का सिंह, विनीता सिंह, डा पूनम सिंह, इन्द्रावती सिंह, प्रज्ञा सिंह, रिता कुमारी, निशां राय आदि ने भाग लिया।
पूर्वांचल विकास आंदोलन के राशिद अनवार, संतोष कुमार सिंह, नन्दलाल यादव, संजय श्रीवास्तव, प्रहलाद सिंह, साकेत राय, सोहन वर्मा, बड़ेलाल, विपुल, चन्दन, शुभम, अंशूल सिंह, हरिनरायन उपाध्याय, राहुल कुमार सिंह, राकेश निषाद, संजय निषाद, रमेश सिंह, आलोक सिंह, राजेश रंजन, मनोज, सिंह, सूर्यलता यादव, अशोक गुप्ता, ध्रुव चैरसिया, बृजेश, कुष्ण कुमार चैरसिया ने महादान में सहयोग किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment