.

निज़ामाबाद : सेप्टिक टैंक निर्माताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप सामान्य शौचालय के लिए मांगी अनुमति

आजमगढ़ :: निज़ामाबाद तहसील के अंबर पुर गांव के शौचालय सेप्टिक टैंक निर्माताओं ने बुधवार को निजामाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी निजामाबाद के नाम से एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें टैंक निर्माताओं ने यह मांग किया कि हमें सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए प्रतिबंधित ना किया जाए क्योंकि यह हमारे रोजी रोटी का सवाल है । अगर हमें प्रतिबंधित कर दिया जाएगा तो लगभग 11-12 सौ लोग बेरोजगार हो जाएंगे और हमारा परिवार भूखों मरने लगेगा । गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यह शिकायत मिली थी कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय में सेप्टिक टैंक मानक के अनुरूप नहीं हैं ।शासन को शिकायत मिली थी की जगह जगह पर टैंक निर्माता जाकर के जबरदस्ती सेप्टिक टैंक वाला शौचालय बनवा रहे थे। जिसके बाबत उपजिलाधिकारी निजामाबाद की टीम जांच शुरू अंबर पुर गांव पहुंची और टैंक निर्माताओं को सेप्टिक टैंक निर्माण के लिए प्रतिबंधित किया था और स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया था कि अगर शिकायत पुनः मिलती है तो इनके वाहन और फैक्ट्री को सीज कर दिया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए की स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय मानक के अनुरूप ईट द्वारा ही निर्मित हो । सेप्टिक टैंक का निर्माण रुक जाने से निर्माता बेरोजगारी के कगार पर आ गए और क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य तेज बहादुर यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिला अधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि हमारे निर्माण को पुनः चालू करने का आदेश दिया जाए। हम लोग स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय में अपना सेफ्टी टैंक नहीं लगाएंगे जो लोग स्वेच्छा से सेफ्टी टैंक लगवाना चाह रहे हैं जो स्वच्छ भारत मिशन के बाहर है उसकी अनुमति दिया जाए औरा स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया जाए कि हमारे निर्माण और हमारे वाहन को ना रोकें। उप जिलाधिकारी ने कहां की आप सब लोग एक बार जिलाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्या का समाधान कर ले , साथ ही उन्होंने स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया कि सेप्टिक टैंक ले जाने वाले वाहन को ना रोके। इस अवसर पर नीरज सिंह, धर्मेन्द्र , अनिल बेनबंसी,राजधारी यादव, विनोद राजभर, मुन्ना ,राहुल, राजीव तिवारी आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment