.

सपा: केक काट मनाया मुलायम सिंह का जन्मदिन, संघर्ष के पर्याय व किसानों का मसीहा बताया

आजमगढ़: कलेक्ट्री कचहरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। एक तरफ जहाँ पूरे कार्यालय को गुब्बारों से सजाया गया था वहीँ जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ,पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी आजमी ने केक काटकर मुलायम सिंह यादव को दीर्घायु होने की कामना किया।पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में मुलायम सिंह यादव ऐसे नेता हैं जिनको हर पार्टी के लोग नेता जी के नाम से जानते हैं। उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहकर उन्होंने किसानों, गरीबों, मजलूमों के हक एवं जनहित में तमाम योजनाएॅ लागू किया। उन्होंने डा0लोहिया के सिद्धान्तों पर चलकर दवा व पढ़ाई मुफ्त किया, बेरोजगारी भत्ता दिया, कन्याविद्या धन जैसी तमाम योजनायें चलाया।
विधायक आलमबदी ने मुलायम सिंह यादव को धर्मनिरपेक्ष व समाजवादी राज की स्थापना के लिए संकल्पित नेता बताया और उनके दीर्घायु होने की कामना किया।
हवलदार यादव ने मुलायम सिंह यादव को संघर्ष के पर्याय व किसानों का मसीहा बताया। उन्हें न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाने को बार बेन्च के लिए ऐतिहासिक काम करने के लिए लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय जूरी अवार्ड मिला था। मुलायम सिंह यादव ने सभी धर्मों व वर्गों के लिए काम किया। देश के रक्षामंत्री रहते उन्होंने सुखोई लड़ाकू विमान की खरीदारी में जो ईमानदारी व पारदर्शिता से काम किया उसकी तारीफ लोकसभा में उस समय प्रतिपक्ष के नेता स्व0 अटल विहारी वाजपेई ने बधाई दिया था। उन्होने डा0लोहिया के आदर्शों पर चलकर समाजवादी व्यवस्था के सिद्धान्त पर गरीब, मजदूर, किसानों के लिए काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन जिला महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने किया।
इस अवसर पर अखिलेश यादव, जयराम सिंह पटेल, डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, हंसराज यादव, अशोक यादव, स0जि0पं0 शिवनरायन सिंह, वीरेन्द्र यादव, शिवसागर यादव, रामप्रवेश यादव, राजेश यादव, लोकगीत गायक कमलेश यादव, भानुमति सरोज, बबिता चौहान, गुड्डी, आशा यादव, प्रेमा यादव, अजीत राव, तेजबहादुर यादव, गुलाब चौहान, संतलाल विश्वकर्मा, बुधिराम यादव, लालमनि राजभर, रामबुझारत, उद्यम सिंह, डा0दिलराम, सरयू यादव आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment