.

योगमंच:छात्रों को कराया गया योगाभ्यास,बांटी गयी मच्छर दानी

आजमगढ़: एकलव्य वनवासी छात्रावास पल्हनी के प्रांगण में बुधवार की शाम छात्रों को निरोग रहने के लिए योगमंच के योगाचार्य देवविजय द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान मच्छरों के काटने से फैल रही बीमारियों को देखते हुये छात्रों को उससे बचने के उपाय बताये गये साथ ही बच्चों में मच्छरदानी का वितरण भी किया गया। योगाचार्य देवविजय यादव ने कहाकि योग से मनुष्य निरोग रहता है और उसका शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। योग कई रोगों से मुक्ति पाने का साधन है। छात्रों को लम्बाई बढ़ाने का आसन, तड़ासन, हलासन, चक्रासन, पदानगुष्ठासन, आदि योग कराये गये और इन योगों के नियमित करने से दूर होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी। योगासन के बाद योगाचार्य ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों में मच्छरदानी का वितरण किया। इस अवसर पर दशरथ विश्वकर्मा, साधना यादव, प्रतिभा यादव, रविप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment