.

सरदहा बाजार:समाजसेवी भागवत सिंह की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदो में वितरित हुआ कम्बल

 

सरदहा बाजार/आजमगढ़: क्षेत्र के सामाजिक सरोकार से हमेशा जुड़े रहने वाले भागवत सिंह की पुण्यतिथि रविवार को महाराजगंज विकास खंड ग्राम अवसानपुर (सरदहा) में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम शिव नरेश सिंह ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने पिता को नमन किया। इसके बाद क्षेत्र के असहाय एवं निर्धन जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान श्री सिंह ने संकल्प लिया कि पिता के बताए रास्ते पर चलकर ही समाज के जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हमेशा वे तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि देवारा जैसे पिछड़े क्षेत्र के विकास केलिए वे सदैव कटिबद्ध रहे। जंग बहादुर सिंह ने कहा कि भागवत सिंह का जीवन एक आदर्श पाठ की तरह है, जिस पर चलकर सामाजिक मूल्यों को पूरा किया जा सकता है। इन्हीं के बताये मार्ग पर चलने का सभी को संकल्प लेना होगा ताकि आसपास के सभी निर्धन, असहायों की मदद की जा सके। इस दौरान सैकड़ों कम्बल वितरित किये गये। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में नागेंद्र सिंह, वैभव सिंह, आदर्श सिंह, हरिनाथ सिंह, हरीश पाठक, अनिल सिंह, फौजदार यादव सहित क्षेत्र के तमाम सामाजिक लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment