.

मंदुरी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य शुरू,टर्मिनल की इमारत का कार्य प्रारम्भ

अप्रैल 2019 तक हवाई अड्डा तैयार होने का लक्ष्य 

33 में से 29 किसानो की भूमि खरीद ली गयी,निर्माण को 40 फीसदी धनराशि जारी हुई है  

आजमगढ़: रिजनल कनेक्टिविटी के तहत चयनित मंदुरी हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य राजकीय निर्माण निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 1.5 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए 2.86 करोड़ रुपये जारी किए थे। 33 किसानों में 29 से जमीन खरीद ली गई है। विस्तारीकरण के लिए राजकीय निर्माण निगम को 18.50 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी। इसमें 40 फीसदी धनराशि जारी भी कर दी गई थी। विभाग की ओर से टेंडर कराने के बाद हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित मंदुरी हवाई पट्टी से घरेलु उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है। संशोधित मास्टर प्लान के अनुसार हवाई पट्टी के विस्तार और अधूरी बाउंड्री पूरी करने के लिए शासन ने 1.5 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए 2.86 करोड़ रुपये जारी किए थे। इसमें 33 किसानों में जमीन ली जानी थी। जिला प्रशासन की ओर से 29 से जमीन खरीद ली गई है। अभी चार किसानों से खरीद बाकी है। वहीं, हवाई पट्टी के विस्तारीकरण और आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिए राजकीय निर्माण निगम को 18.50 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी। इसमें 40 फीसदी धनराशि पिछले दिनों सासन की ओर से जारी कर दी गई थी। विभाग की ओर से टेंडर कराने के बाद हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सिंह ने बताया कि टर्मिनल की इमारत का कार्य शुरू करा दिया गया है। अप्रैल 2019 में कार्य पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद उड़ान होने की संभावना है। हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए 29 किसानों से जमीन ले ली गई है। चार के बाहर और अस्पताल में होने के कारण बैनामा नहीं हो पाया है। इनका भी बैनामा हो जाएगा। इसके साथ ही हवाई पट्टी पर निर्माण शुरू करा दिया गया है। अप्रैल के बाद उड़ान शुरू होने की संभावना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment