.

नवनिर्मित मकान को चोरों ने बनाया निशाना,नगदी व गहने ले कर हुए चम्पत ,पीडिता ने दी तहरीर

आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के नीबी बेलइसा मंडी के पीछे बने एक मकान में चोरो ने बीती रात को घर में घुसकर नगदी सहित आभषणो पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार बेलइसा निवासनी रीता राय पत्नी दरोगा राय बीते 13 नवम्बर को छठ पूजा के दौरान अपने मायके चली गई थी और परिवार के साथ शनिवार को जब घर आईं तो देखा कि बड़ा बक्सा,आलमारी तोड़ कर उसमें रखे गये नगदी व आभूषण चोरों ने पर हाथ साफॅ कर दिया है । पीड़िता ने घटना की प्रथम सूचना डायल 100 सहित थाना पुलिस को दी। सूचना पर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर चली गई। पीड़िता रीता राय ने रानी की सराय थाने में चोरो के विरूद्व तहरीर दे दिया है। पीड़िता के अनुसार चोरो ने लगभग तीन लाख के आभूषण व नगद उड़ा दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment