फूलपुर: अजादी के कई दशक बीत जाने के बावजूद भी कस्बे से सटे ग्राम सभा गोबरहाँ मे आज भी लोग नाला नाली के अभाव मे अपने घरों के आस पास गड्ढा खोद गंदा पानी एकत्र करने पर मजबूर है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से लेकर अन्य जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, उसके बाद भी यह समस्या जस की तस पड़ी रही इसी ग्राम सभा के रहने वाले गैर जनपद भदोही मे कृषि बिभाग मे तैनात पी सी एस अधिकारी बलराम से देखी नही गयी तो उन्होंने अपने निजी स्तर से करीब ढाई सौ फिट सिमेंटेट पाईप के माध्यम से जगह जगह चैम्बर बनवाने की व्यवस्था शुरू की ताकि इसमें जोड़ कर गांव के अन्य लोगों के भी घरों के गंदे पानी की निकासी हो सके। इक तरफ वह जहाँ ऐसा नेक कार्य कर सदियों से चली आ रही इस समस्या का समाधान करने पर लगे है वहीँ इस कार्य में कोई और नही बल्कि पड़ोसी ही बाधा डाल रहे है। जबकी बताया जा रहा है की जमीन से सम्बंधित कोई मामला नही है। इतना ही नही अब वे बन रहे नाले की पाईप को जगह जगह से क्षतिग्रस्त भी कर दिये है और नाला नही बनने दे रहे हैं। इस संबंध मे प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा की रविवार के नाते कार्यालय पर नही हूँ , रही बात विकास कार्य मे अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो कानूनी कार्रवाई होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment