सरायमीर/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के बस्ती नहर पुलिया के पास गुरूवार की देर रात को पुलिस चेकिंग के एक व्यक्ति को गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । सूत्रों के अनुसार सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक राजीव कुमार गुरुवार की देर रात को गश्त के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबीर से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति अवैंध गांजा लेकर सप्लाई के लिए बस्ती पुलिया के पास खड़ा है। सूचना पर पहुंचे एसआई ने संदिग्ध युवक को रोका और उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से करीब ढाई किलों को गांजा बरामद हुआ। उपनिरीक्षक के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त सरायमीर थाना क्षेत्र के नई बाजार कस्बा निवासी इमरान पुत्र मो.ईशा है। पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्व सम्बंधित धाराआें में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment