तहबरपुर/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के डिहवा (सहनूपुर) गांव निवासनी एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। वही मृतका के पिता ने ससुराल वालो पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार डिहवा गांव विवासी नागेन्द्र यादव की पुत्री मृतका रेखा 23 वर्ष की शादी 11 मई 2018 को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव निवासी मनीष यादव से हुई थी । अबूझ हाल में शुक्रवार की दोपहर में रेखा ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरा बंद कर आत्महत्या कर लिया। काफी देर हो गया जब रेखा कमरे से नही निकली तो लोगों आवाज लगाये कोई जवाब न मिलने पर किसी तरह से दरवाजा खोला तो देखा कि रेखा ने फांसी लगा ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही पिता नागेन्द्र ने ससुराल वालों पर दहेज प्राताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment