आजमगढ़ : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को माह अक्टूबर की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें स्टांप एवं पंजीकरण, वाहन कर, विद्युत में लक्ष्य के सापेक्ष माह की प्राप्ति का प्रतिशत तथा क्रमिक लक्ष्य कम पाए जाने पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और कर राजस्व की वसूली मे तेजी लाने का निर्देश दिया।कर करेत्तर राजस्व के अंतर्गत वानिकी एवं वन्य जीव, भू-तत्व धातुकर्म (खनन विभाग), नगर विकास विभाग तथा कृषि मंडी समिति के राजस्व वसूली की विस्तार से समीक्षा में पाया गया कि भू-राजस्व में माह का प्राप्ति प्रतिशत 20.18 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 28.60, आबकारी में माह का प्राप्ति प्रतिशत 65.03 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 77.71, विद्युत कर तथा शुल्क का क्रमिक प्राप्ति प्रतिशत 90.67 तथा वाहन कर/माल एवं यात्री कर का क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 83.18 है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली को पूरा करने के निर्देश दिए।कर करेत्तर राजस्व में भू-तत्व एवं धातु कर्म में माह की प्राप्ति प्रतिशत 31.81 तथा क्रमिक प्राप्ति का प्रतिशत 44.09 है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सगड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। अक्टूबर में वाणिज्य कर 15, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन 21, परिवहन 103, विद्युत 80, वन विभाग 05, खनन 07, मंडी 08 के कर अपवंचन के मामले पाए गए। इस पर उन्होंने उक्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कर अपवंचन के मामले में कार्रवाई के संबंध में प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विद्युत देय की वसूली में निजामाबाद, सगड़ी, बैंकों के देयकों की वसूली में सदर, लालगंज, बूढ़नपुर, निजामाबाद, मेंहनगर, स्टाम्प देयकों की वसूली में सदर, सगड़ी, लालगंज, मोटर देयक की वसूली में सगड़ी, फूलपुर, निजामाबाद में वसूली निर्धारित मानक से कम पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र ¨सह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित कलेक्ट्रेट रमाशंकर प्रसाद प्रशासनिक अधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment