आजमगढ़ :: अपने चुनाव के दौरान किए गए वादे के अनुसार सगड़ी विधायक श्रीमती बंदना सिंह जीयनपुर बाजार स्थित कोईरिया के पोखरे पर डाला छठ महापर्व में व्रती महिलाओं के बीच लगातार दूसरे वर्ष उपस्थित रही, वहां उपस्थित व्रती महिलाओं व उनके परिवारी जनों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा तथा उन्हें डाला छठ व्रत की शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्रीमती बंदना सिंह ने बताया कि डाला छठ पर्व भगवान सूर्य की उपासना का पर्व है जिसमें व्रती मां और बहने अक्षय ऊर्जा के स्वामी सूर्य देव से अपने अपने पुत्रों के स्वस्थ और सफल जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं। व्रत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विधायक ने बताया कि किस तरह व्रती महिलाएं 2 दिन तक निर्जल व्रत रहकर , पूरी शुचिता और पवित्रता के साथ भगवान सूर्य की आराधना करती हैं। सगड़ी विधायक ने अस्ताचल गामी सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने और वहां उपस्थित सभी मातृ शक्तियों की मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। जाते जातेश्रीमती वंदना सिंह ने उपस्थित लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वह हर वर्ष इसी प्रकार से उन लोगों के बीच इस लोक आस्था के महापर्व पर आती रहेंगी तथा उन लोगों के साथ मिलकर इस महापर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाती रहेंगी।
Blogger Comment
Facebook Comment