भगवान भास्कर की तरह हम सभी निरपेक्ष भाव से जन कल्याण के कार्य करें -बन्दना सिंह,विधायक
सगड़ी : आजमगढ़ : लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के शुभ अवसर पर सगड़ी विधायक श्रीमती बन्दना सिंह भोर में 4:00 बजे अमुवारी नारायनपुर गांव स्थित पोखरे पर व्रती महिलाओं के साथ उपस्थित रही। श्रीमती सिंह ने वहां महिलाओं द्वारा बनाई गई हर वेदी पर जाकर पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ अपना प्रणाम अर्पण किया तथा भगवान सूर्य की पहली किरण के साथ ही उन्हें अर्घ्य देते हुए अपने साथ साथ हर व्रती महिला और उनके परिवारी जन के समस्त मनोकामनाओ के पूर्ण होने के लिए प्रार्थना किया। श्रीमती बंदना सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस महापर्व पर हम सब को यह संकल्प लेना चाहिए जिस प्रकार भगवान भास्कर पृथ्वी पर समस्त जीव ,अजीव ,पुरुष और प्रकृति को बिना भेदभाव के ऊर्जा का संचार और जीवन प्रदान करते हैं उसी प्रकार हम सभी को निरपेक्ष भाव से जन कल्याण की भावना के साथ कार्य करना चाहिए। श्रीमती सिंह ने पूजन उपरांत छठी मैया का प्रसाद भी ग्रहण किया तथा वहां आए हुए प्रत्येक लोगों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि वह बराबर इसी तरह हर तीज त्योहार पर उनसे मिलने जुलने आती रहेंगी तथा उनके सुख दुख में उनके साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खड़ी रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment