.

.

.

.
.

विश्व मधुमेह दिवस:: आयुष्मान हॉस्पिटल ने मधुमेह व रक्तचाप की बीमारी के प्रति फैलाई जागरूकता



जीवन शैली व खान-पान पर ध्यान नहीं दे पाना ही गंभीर बिमारियों का जनक -डॉ मोहम्मद आसिफ खान

आजमगढ़ : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शहर के मुकेरीगंज स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉ मोहम्मद आसिफ खान, एमबीबीएस, एमडी (अलीगढ़) ने आमजन को जागरूक करने को वर्तमान हाल में डाईबेटिज व हाई बीपी की बिमारी के खतरे और इससे बचाव पर प्रकाश डालते हुए कहा की आज चारों तरफ तेजी से हृदय एवं शुगर की बीमारी फैल रही है आज के इस व्यस्त जीवन शैली में हम अपने खान-पान पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं बीपीएवं शुगर जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है जो आज आम बात हो गई है। इस बिमारी में सही समय पर सही इलाज व परहेज ना हो तो यह खतरनाक रूप ले लेती है, अक्सर लोग इसे हल्के में ले कर एवाइड कर देते हैं। अपने आने वाले खतरे को नहीं समझ पाते कई लोग बस मेडिकल स्टोर या अन्य स्रोत से दवा ले लेते हैं जो बहुत घातक होता है। हर इंसान में किस लेवल का शुगर एवं बीपी है यह किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेकर ही इलाज कराना चाहिए। आजकल मौसम बदल रहा है बीपी के पेशेंट को ध्यान रखना चाहिए कि यह मौसम उनके लिए थोड़ा कष्टकारी होता है, परंतु बचाव करके इस मौसम का आनंद ले सकते हैं अन्यथा हाई ब्लड प्रेशर ,पैरालिसिस या ब्रेन हेमरेज का शिकार हो सकते हैं।  शादियों का समय आने वाला है शुगर के पेशेंट को बहुत संभलकर खाना खाना चाहिए अगर किसी भी प्रकार की समस्या है जैसे सोने में सांस का ना ले पाना, शरीर और चेहरे का सूजना,  घबराहट , दम घुटना, सीने में दर्द होना  है तो तुरंत किसी योग्य चिकित्सक के पास जाकर चेक कराएं व बतलाई गई सावधानी बरतिये व स्वस्थ रहिए ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment