.

.

.

.
.

आर. के. एम. कैंपस:: बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ चाचा नेहरू के कृतित्व व व्यक्तित्व से अवगत कराया गया


आजमगढ़ : बुधवार को आर. के. एम. कैंपस, धनछुला,सगड़ी के प्रांगण में देश के सबसे लोकप्रिय राजनेता पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयन्ती की स्मृति में आयोजित बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ चाचा नेहरू के कृतित्व व व्यक्तित्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विवध कार्यक्रमों के माध्यम से समस्त विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी जैसे- क्रिकेट, वाॅलीबाल, चेस, बैडमिंटन, दौड़, खो-खो, म्यूजिक चेयर इत्यादि साथ ही विभिन्न वर्गों में विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक खड़ग बहादुर सिंह के अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ. सतीश, रमेश वशिष्ठ, लक्ष्मी जगदिश्वरी, कमलदीप, महेश व कुलदीप आदि सभी ने बच्चों को चाचा नेहरू के प्रेरक प्रसंगों को रोचक व मनोरंजक शैली में प्रस्तुत किया, जिससे समस्त विद्यार्थी बाग-बाग हो उठे। संस्थापक खड़ग बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पुरखे हमारी भारतीय साझी सभ्यता व संस्कृति के पथगामी रहे हैं। हमें उनके सकारात्मक सोच व आदर्श को ग्रहण करते हुये देश और समाज हित में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment