.

मण्डलीय समीक्षा बैठक:: आयुष्मान भारत का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाय -मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 14 नवम्बर -- मण्डलायुक्त जगत राज ने कहा है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में सम्बन्धित अधिकारी पूरी मुस्तैदी कार्य करें तथा प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से बैठकों एवं वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से इन कार्यक्रमों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है, इसलिए इसमें किसी भी दशा में शिथिलता और लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर एवं अन्य राजस्व कार्यों तथा नगरीय निकायों की आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाय तथा अधिक से अधिक लोगों को योजना के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया जाय। स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित कार्यक्रमों की समीक्षा में जनपद बलिया की स्थिति खराब मिलने पर उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को नियमित रूप से बलिया का भ्रमण कर प्रगति अपेक्षा के अनुरूप लाने का निर्देश दिया। इसी के साथ उन्होंने जिलाधिकारी बलिया को भी निर्देश दिया कि सभी डिप्टी सीएमओ के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठकें कर नियमित रूप से मानीटरिंग करते रहें। जनपद बलिया में संस्थागत प्रसव की खराब स्थिति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि निजी अस्पतालों से डाटा प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं हो पा रही है। मण्डलायुक्त ने इस पर निर्देश दिया निजी अस्पतालों से डाटा कलेक्शन हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाकर डाटा प्राप्त करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया संस्थागत प्रसव में भुगतान किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहना चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने तीनों जनपद के सीएमओ को यह भी निर्देश दिया कि आगामी दिनों में लगने वाले मिज़िल्स टीकाकरण कैम्प की सारी तैयारियाॅं समय से पूर्ण कर लें।
मण्डलायुक्त जगत राज ने मण्डल के तीनों जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) ग्रामों का जायज़ा लेते हुए पाया कि ओडीएफ घोषित ग्रामों में आज़मगढ़ में 2388, बलिया में 1261 एवं मऊ में लगभग 400 गांवों का सत्यापन होना अभी बाकी है। इसी प्रकार शासन स्तर से सत्यापन के दौरान भी मण्डल में अस्वीकृत किये गये ग्रामांे की संख्या भी काफी अधिक मिलने पर उन्होंने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को तत्काल इस ओर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने निर्मित शौचालयों की फोटो अपलोडिंग भी कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों जनपद के डीपीआरओ को आगाह किया कि लक्ष्य के सापेक्ष अपलोडिंग सुनिश्चित कराई जाय अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि मुख्यमन्त्री समग्र ग्राम विकास योजना हेतु चयनित गांवों को पहले टेकअप करें, इसके साथ ही अभियान चलाकर कटिया कनेक्शन धारकों के विरुद्ध कार्यवाही करंे। मण्डलायुक्त जगत राज प्रधानमन्त्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि इस योजना के तहत तृतीय किस्त निर्गत किये जाने की स्थिति तीनों जनपदों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समान रूप से खराब है। इस पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को विशेष ध्यान देकर इसमें अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मनरेगा में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जारी मस्टर रोल का 15 दिवसों में भुगतान नहीं होने के कारण विलम्बित भुगतान में राज्य औसत के सापेक्ष जनपद आज़मगढ़ एवं बलिया में विलम्बित भुगतान की स्थिति भी खराब पाई गयी। इस पर उन्होंने सम्बन्धित सीडीओ को तत्काल इसमें सुधार लाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण, जिलाधिकारी आज़मगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, जिला बलिया भवानी सिंह खंगारौत, जिलाधिकारी मऊ प्रकाश बिन्दु, पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ रवि शंकर छवि, पुलिस अधीक्षक बलिया सुश्री श्रीपर्णा गांगुली, पुलिस अधीक्षक मऊ ललित कुमार सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेन्द्र कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, सीडीओ आज़मगढ़ कमलेश कुमार सिंह, सीडीओ बलिया बद्रीनाथ सिंह एवं सीडीओ मऊ आशुतोष कुमार द्विवदी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा0 एनएल यादव, उप निदेशक पंचायती राज जयदीप त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी दरोगा सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment