.

पत्रकारो की आवाज को दबाना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं,सौंपा गया ज्ञापन


आजमगढ़ : आज प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने समाचार प्लस के सीईओ उमेश कुमार शर्मा की फ़र्ज़ी मामले में गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ को दिया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा है की पत्रकारो की आवाज, सच्चाई को दबाना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है और वह सच्चाई उजागर करते रहेंगे। आजमगढ़ जिलाधिकारी ने बताया कि पत्रकारों की तरफ से ज्ञापन दिया गया है, जो महामहिम से संबंधित है उसे वहां प्रेषित कर दिया जाएगा। गौरतलब है की समाचार प्लस चैनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा ने उत्तराखंड सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ स्ट्रिंग ऑपरेशन किया था लेकिन फ़र्ज़ी मुकदमें कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था । इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने के साथ ही उत्तराखंड सरकार को फटकार भी लगाई है। पत्रकारों ने कहा की उत्तराखंड सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के साथ जिस तरह दुर्व्यवहार कर गिरफ्तार किया गया, वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने के साथ ही मीडिया का गला घोटने का कुत्सित प्रयास है। सरकार के इस कदम से मीडिया जगत में काफी आक्रोश है। हम आजमगढ़ के पत्रकार भी इस घटना से मर्माहत एवं आक्रोशित हैं और इस गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड सरकार एवं पुलिस की भर्त्सना करते हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार वेदेन्द्र प्रताप शर्मा, सुभाष चंद्र सिंह, विजय कुमार यादव, खुर्रम आलम नोमानी, पवन उपाध्याय, रत्न प्रकाश त्रिपाठी, सचिन श्रीवास्तव, मनोज जयसवाल, अजय कुमार मिश्रा,देवव्रत श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, जय प्रकाश दुबे, हेमेंद्र सिंह, हरीश चौहान, गौरव श्रीवास्तव, जमुना प्रसाद अग्रवाल, विकास गुप्ता, राकेश वर्मा, सनी सिंह, कयामुद्दीन व अन्य सभी पत्रकार मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment