मुहम्मदपुर : आजमगढ़ :: रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो मुहम्मदपुर में रोवर्स रेंजर्स का पांच दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिब्ली कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अलाउद्दीन व विशिष्ट अतिथि मंगरावां डिग्री कॉलेज के डॉ सफीउज्जमा ने रोवर्स रेंजर्स द्वारा पांच दिवसीय शिविर में बनाए गए टेंट और ब्रिज आदि का निरीक्षण किया और रोवर्स रेंजर्स से टोली वार जानकारी ली । इस अवसर पर डॉ अलाउद्दीन ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स सच्चा देशभक्त होता है। । डॉ शफिउज्जमा ने कहा रोवर्स रेंजर्स मनुष्य को विषम परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला को सिखाता है और समाज व देश के प्रति समर्पित रहता है इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय प्रभारी डीसी यादव, डॉ अमरनाथ यादव, कार्यक्रम प्रभारी मो सादिक बरखू चौहान ,राजेश कुमार ,रविंद्र राम, उमेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment