मुहम्मदपुर : आजमगढ़ :: प्रधान संघ के जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान ने जिले के सभी ग्राम प्रधानों से 30 नवंबर तक गांव में शौचालय का निर्माण कराकर ग्राम पचायतों को ओडीएफ बनाने की अपील किया । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्त बनाने की सबसे महत्वाकांक्षी योजना सरकार की है । जिसके लिए युद्ध स्तर पर जिले से लेकर ब्लॉक तक के कर्मचारी गांव में लगे हुए हैं और शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है , शासन का सख्त निर्देश है कि 30 नवंबर तक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाया जाय जिसमें हमारे ग्राम प्रधान भाई भी मुस्तैदी से लगे हैं । लेकिन उन्होंने ग्राम प्रधानों से युद्ध स्तर पर लगकर 30 नवम्बर तक ग्राम पंचायत को ओडीएफ करने की अपील किया। साथ ही साथ पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित ब्लॉक व जिले स्तर के कर्मचारियों से ग्राम प्रधानों के इस कार्य मे सहयोग करने की अपील की । ग्राम पंचायत को 30 नवंबर तक ओडीएफ बनाया जाय और सरकार की महत्वपूर्ण योजना खुले में शौच से मुक्ति सफल हो सके।
Blogger Comment
Facebook Comment