आजमगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा रविवार को नेकी के घर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा कैम्प में सैकड़ों जरूरतमंदों को चिकित्सकीय परार्मश और निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करायी गयी। शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव और उनके पुत्र प्रणीत श्रीवास्तव हनी द्वारा किया गया। शिविर के जरिये जरूरतमंद लोगों को डा0 अभिलाष पाठक, डा इमरान अहमद, डा वीरेन्द्र पाठक, डा नाहिद तबस्सुम, बीआर पार्थ, डा अवधेश यादव, डा0 हरगोविन्द विश्वकर्मा द्वारा चिकित्सकीय परार्मश दिया गया।उद्घाटन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह प्रयास सामाजिक संगठन हर स्तर पर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, बेहद सराहनीय है। बहुत से ऐसे लोग है जो सामाजिक तो है लेकिन वे अपने महत्वाकांक्षा को पूरा करने में लगते है। कमजोर वर्ग आज यहां वरिष्ठ चिकित्सकों के जरिये स्वास्थ्य लाभ ले रहा है,समाज को ऐसे संगठनों की बेहद आवश्यकता है। प्रणीत श्रीवास्तव हनी ने कहा कि प्रयास द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जायेगी वह मेरे लिए सौभाग्य होगा। विशिष्ठ अतिथि वित्तीय परार्मश दाता जिला पंचायत लोकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार मैने नेकी का घर देखा, जो अंतरात्मा को छू गयी। दूसरी तरफ सरकारी चिकित्सालय आमजन के लिए है लेकिन यहां उमड़ी भीड़ बता रही कि समय-समय पर ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविर की आवश्यकता है। शिविर में शारदा देवी, राजकुमारी, शबीना, आदिया, मनीता, शीला, रेहाना, हरिश्चन्द्र, रामरत्न, मुसाफिर सहित सैकड़ों मरीजो का निशुल्क उपचार किया गया। अंत में आंगुतकों के प्रति पूरी प्रयास टीम ने आभार जताते हुए कहा कि जब कभी भी समाज की सेवा का मौका होगा वहा पूरी मुस्तैदी से हमारी टीम खड़ी रहेगा। शिविर में इंजी सुनील यादव, अतुल श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, शम्भू सोनकर, सीएल यादव, सोनकर सोनकर, अंगद कुमार, सपना प्रजापति, प्रतिमा पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, तरूणेश, राहुल राय, विनीत िंसंह, प्रतीक, वरूण राय, हरिश्चन्द्र, शिवम आदि सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment