आजमगढ़ :: अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी ग्राम में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की आपसी कहा सुनी के दौरान हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पाते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थोड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दिनाक 24 नवंबर की भोर में पकड़ी ग्राम निवासी झिंगई राम ने थाने आकर सूचित किया की रात 02 बजे के बाद उसके बड़े पौत्र मनोज पुत्र मोहित ने आपसी वाद विवाद के बाद अपने छोटे भाई अरुण की ईंट और तावा से प्रहार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पंहुच घटना की छानबीन की और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज देने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया । इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबीरों का जाल बिछाया और सूचना मिली की कि अभियुक्त मनोज पकड़ी चौराहे पर कहीं भागने के लिए खड़ा है। तत्काल पुलिस दल ने तेजी दिखाते हुए मुखबिर की निशानदेही पर हत्यारोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा और तावा का हथ्था भी बरामद कर लिया है। वैसे स्थानीय सूत्रों के अनुसार पूरी घटना शराब के नशे में हो गयी ।
Blogger Comment
Facebook Comment