जिस संविधान से पूरा देश चल रहा है उसकी रक्षा होनी चाहिए - संदीप गौतम
मुहम्मदपुर: आजमगढ़ : केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन ने संविधान बचाओ रैली निकाली गई जो फूलपुर, सरायमीर, संजरपुर, बनगांव, हरिहाँ, निजामाबाद ,मोहिद्दीनपुर, से मुहम्मदपुर तथा देवगांव ,लालगंज ,ठेकमा, गंभीरपुर होते हुए नगरैया पहुंची जहाँ पर जलपान की व्यवस्था की गई थी ।केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम ने नगरैया में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने 24 नवंबर को संविधान को पूरा कर उस पर हस्ताक्षर कर 26 नवंबर 1949 को संविधान को सौंपा इसलिए जिस संविधान से पूरा देश चल रहा है उसकी रक्षा होनी चाहिए इस देश में कोई सबसे बड़ा ग्रंथ है तो वह भारत का संविधान है रक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है । रैली में लोग जय भीम व संविधान निर्माता कौन ,बाबा साहब - बाबा साहब आदि के नारे लगा रहे थे जुलूस में केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम ,आजमगढ़ जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह, निजामाबाद तहसील अध्यक्ष कुलदीप राव, उपाध्यक्ष अशोक बौद्ध ,तहसील मीडिया प्रभारी मनोज कुमार बौद्ध , लालगंज तहसील अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गौतम,दिनेश बौद्ध, निशांत गौतम, नीतीश गौतम, आशीष कुमार, मुन्ना चौहान प्रधान ,राम दुलारे ,छोटेलाल प्रधान ,घनश्याम आदि लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment