.

मेंहनगर : दबंगो ने बेटे को मारापीटा ,नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट,माँ ने एसपी ग्रामीण से लगाई गुहार


आजमगढ़: मेंहनगर कस्बे में पान की दूकान चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले एक व्यक्ति को पड़ोस के ही रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने बुरी तरह से मारापीटा। सूचना के बाद पुलिस तो आई लेकिन घटना के एक सप्ताह बाद भी मामले की रिपोर्ट दर्ज नही किया गया। पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर’-दर भटकने को मजबूर है। सोमवार को पीड़ित की मां ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिलकर जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कियां।पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में कस्बे की मुहल्ला लोहिला नगर निवासिनी चन्द्रभावती पत्नी भोला चौहान ने बताया कि उसके पुत्र अरविंद चौहान की कस्बे में ही पान की दूकान है। आरोप लगाया की बीते 19 नवम्बर को दूकान के सामने एक लड़के ने पटाखा फोड़ दिया था। इसे लेकर पास के रहने वाले कुछ दबंगों ने रात करीब साढ़े दस बजे दीवार तोड़कर घर में घुस गये और अरविंद को मारने पीटने लगे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन दबंगों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही कियां। पीड़िता ने स्थानीय थाने पर आरोप लगाते हुए कहाकि मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह कई बार थाने पर कई लेकिन उसका एफआईआर दर्ज नही किया गया। दबंग पीड़ित परिवार को जानमाल की धमकी धमकी दे रहें है।  

  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment