आजमगढ़ : गोदान एक्सप्रेस ट्रेन में अचेत मिले एक अज्ञात युवक की इलाज के दौरान रविवार की रात को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के जहरखुरानों के शिकार होने की आशंका है। मुंबई से चलकर आजमगढ़ आ रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1 कोच में सवार 30 वर्षीय युवक 22 नवंबर को रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया। गोदान एक्सप्रेस ट्रेन जब आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में सवार यात्रियों ने उक्त युवक को ट्रेन के सीट पर बेहोश देख आरपीएफ को सूचना दी थी। आरपीएफ ने उक्त युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद आरपीएफ ने अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री समझ ली, जबकि उसने अचेत युवक के बारे में पता लगाना भी उचित नहीं समझा। इधर जिला अस्पताल में चार दिन से लावारिस हालत में मौत से संघर्ष कर रहे उक्त युवक ने रविवार की रात को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment