रानी की सराय/आजमगढ़। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उजी जलाईपुर में सोमवार को समारोह में बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया। स्वटेर पाकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आये। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला वेसिक शिक्षाधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा की शासन की मंशा के अनुसार बच्चो में निखार लाये। स्वेटर से बच्चो को ठंढ में काफी राहत मिलेगी। शिक्षा के बाबत कहा की शिक्षक गण अपनी जिम्मेदारी के साथ कर्तब्यो का निर्वहन करे जिससे इन मासूम बच्चो का भविष्य संवर जाय। इस दौरान 134 बच्चो को स्वेटर प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि डा.ज्योतिबा पाण्डेय ने कहा की विद्यालय से बडी पाठशाला परिवार की होती है। बच्चो के देखने परखने की जिम्मेदारी को वो भी संभालें इससे बच्चो को काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान अशोक यादव,रामप्रकाश सिंह,मनोज त्रिपाठी,सुनील राय,राकेश मणि त्रिपाठी, रंजय श्रीवास्तव,विजय पायलट,अनिता सिंह,नीतू सिंह,विनोद,दिनेश,कमलेश,संजय, आदि लोग थे। इसी क्रम में मर्टिंनगंज शिक्षा क्षेत्र के बर्रा प्राथमिक विद्यालय पर बच्चोंं में स्वेटर वितरण किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राधानायपिका प्रतिमा उपाध्याय,ग्राम प्रधान सविता सिंह सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment