ट्रक छोड़ मौके से चालक फरार,आधे घंटे तक रहा चक्का जाम, पुलिस ने संभाला मामला
ठेकमा/आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में सोमवार की दोपहर करीब ढेड़ बजे दो मोटरसाइकिलो में आमने- सामने टक्कर हो जाने से एक मोटरसाइकिल उसी समय गुजर रही एक ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया। वहीँ दूसरी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इसे लेकर बाजार के लोगो ने आधे घंटे तक बाजार में चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे ठेकमा चौकी प्रभारी व थानाध्यक्ष ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर निवासी निलेश 23 पुत्र फूलचंद अपनी मोटरसाइकिल से ठेकमा बाजार आया था कि बाजार से मिथलेश 25 पुत्र हवलदार को बैठाकर कहीं जा रहा था तभी दूसरी ओर से एक मोटरसाइकिल आ रही थी , दोनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें मिथलेश 25 पुत्र हवलदार पास से जा रही ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा नीलेश 23 पुत्र फूलचंद सड़क के दूसरी ओर जा गिरा जिससे उसे हल्की चोटे आई। उसे ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। वहीँ दूसरी बाइक वाला अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। ट्रक तो पकड़ी गई लेकिन चालाक फरार हो गया , जिससे बाजार के लोगों ने आक्रोशित होकर आधे घंटे तक चक्का जाम कर दिया । सूचना मिलते ही मौके पर ठेकमा चौकी प्रभारी सुशील दुबे, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। मृतक सात भाइयों में छठे नंबर पर था उसका पिता खेती बाड़ी करता हैं। माता प्रभावती देवी का रोरोकर बुरा हाल हैं। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है चालक फरार हैं। पुलिस मामले की अगली कार्यवाई में जुटी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment