.

03 दिवसीय किसान मेले का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उद्घाटन किया

नवीनतम तकनीकी का सहारा ले किसान, 2022 तक किसानो की आय दोगुनी किया जायेगा-कृषि मंत्री 

2022 तक किसानो की आय दोगुनी किया जायेगाआजमगढ़ 26 नवम्बर 2018-- कृषि क्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीक का प्रयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने की रणनीति के बारे में कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई ग्राउंड, हर्रा की चुंगी में एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय 03 दिवसीय किसान मेले का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। कृषि मंत्री द्वारा मेले में लगाये गये सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। यह किसान मेला 26 नवम्बर से 28 नवम्बर 2018 तक चलेगा।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2022 तक किसानो की आय दोगुनी किया जायेगा। उन्होने किसानो से कहा कि अपने खेती में नवीनतम तकनीकी का सहारा लेकर अपने उत्पादन को बढ़ायें तथा गेहुं के फसल के साथ-साथ अन्य फसल भी लगायें। उन्होने कहा कि लघु तथा सीमान्त किसानो को जिनके पास 4.5 एकड़ फसल बोने के लिए जमीन है उनको बीज, कीटनाशक दवाईयां, फर्टिलाइजर पर अनुदान 100 प्रतिशत दिया जायेगा, जो किसान बीज अपने यहां उत्पादन करना चाहते हैं उनको 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा तथा जिन किसानो के पास 2 हेक्टेयर जमीन है, और वो बीज का उत्पादन करना चाहते हैं तो उन्हें 60 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। उन्होने किसानो से कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करें, तथा पशुपालन में गिरी नस्ल की गाय रखें, जिनका दूध कैंसर रोधी होता है, तथा देशी साहीवाल गाय रखें।
बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता है, किसी प्रकार की कोई कमी नही है। उन्होने किसानों से कहा कि किसान मेले में जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसका लाभ उठायें, तथा इसके साथ ही दूसरों को भी जानकारी दें।
संयुक्त कृषि निदेशक एसके सिंह ने बताया कि जनपद में 05 लाख हेक्टेयर में रबी फसल के अन्तर्गत धान, गेहुं बोया जाता है। उन्होने कहा कि यूरिया, पोटाश, बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है तथा बिक्री केन्द्रों पर भी वितरित किया जा रहा है। उन्होनेे कहा कि कृषि रक्षा रसायनों मंे 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने सोलर पम्प के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होने यह भी बताया कि सोलर पम्प पर किसानो को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इसी के साथ उन्होने किसानो से कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना करें। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 एलसी वर्मा ने किसानो को फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि फसल की कटाई करने के बाद किसान भाई उसके अवशेष को खेत मंे जला देते हैं, जिससे मिट्टी जलने लगती है, तब मिट्टी के कई लाभदायक जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है तथा इससे वायू प्रदूषण बढ़ता है तथा ओजोन परत पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। फसल अवशेष को जलाने से पशुओं के लिए चारे की भी कमी हो जाती है, जिससे किसान भाई पशुओं को पालने में रूची नही लेते हैं, जिससे दूध की भी कमी होती है। उन्होने कहा कि फसल को जब भी खेतों में काटी जाये तब फसल अवशेष को खेत में पलट दिया जाये, इससे खेत की उर्वरा शक्ति समाप्त नही होती है।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज, यंत्र पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होनेे कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद के प्रगतिशील किसानों को उन जनपदों को भ्रमण करायें जहां पर किसानो ने अपनी कृषि से आय को दोगुना कर लिया है। उन्होने किसानो से कहा कि सामूहिक खेती करें। इसी के साथ उन्होने किसानो से कहा कि परम्परागत कृषि को भी अपनायें। उन्होने कृषि के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि श्रमपरक नहीं आयपरक होनी चाहिए। जनपद में डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों को जो अनुदान दिया जा रहा है, उसका प्रदेश में नवम्बर तक रैंकिग जनपद की 7वीं रही है, और इसको निरन्तर बनाये रखने का जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान देश की शान हैं, फसल अवशेष प्रबन्धन के बारे में जो जानकारी दी जा रही है उसका अनुसरण करें, तथा अन्य किसानो को भी बतायें। किसान भाई उन्नतशील बीजों का ही प्रयोग करें तथा समय-समय पर कृषि विभाग से सम्पर्क करते हुए कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त करते रहें।
इस किसान मेले में कृषि मंत्री द्वारा केसरी नारायण राय विकास खण्ड तहबरपुर, बाल मुकुन्द सिंह गम्भीरवन, रानी की सराय, रामप्यारे सरैया, कोयलसा द्वारा कृषि यन्त्र खरीदने पर उनको सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा कृषि यन्त्रों पर मिलने वाली अनुदान की धनराशि उनके खाते में प्रेषित की जा चुकी है।
किसान मेले में किसानोें में जागरूकता के लिए कृषि यन्त्रों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें रीपर बाइण्डर जो गेहुं, धान, जौ आदि फसलों की कटाई के साथ बधाई का भी कार्य करती है, जिसका मूल्य 5,10,000 रू0 तथा अनुदान की धनराशि 1,25,000 रू0, रिवा सैवल प्लाऊ जो मिट्टी पलटने का कार्य करता है, जिसका मूल्य 1,24,00 रू0 तथा अनुदान 50 प्रतिशत, लेजर लैण्ड लेबरर जो लेजर किरणों द्वारा जमीन समतलीकरण का कार्य करती है, जिसका मूल्य 3,30,00रू0 तथा अनुदान की धनराशि 63,000रू0, हैप्पी सीडर जो बिना जुताई सीधे फसल की बुआई करती है, जिसका मूल्य 1,56,00रू0 तथा अनुदान 50 प्रतिशत तथा स्ट्रा रीपर जो कम्बाईन द्वारा छोड़ी गयी फसल अवशेष से भूसा बनाने का कार्य करती है, जिसका मूल्य 2,50,00 तथा अनुदान 63,000 रू0 है।
कृषकों को नवीनतम तकनीकी जानकारी के साथ-साथ कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु कुल 40 स्टाल लगाये गये थे, जिसमें नव विकसित कृषि यंत्रों के साथ-साथ फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक की प्रदर्शनी लगाई गयी।
इसी प्रकार सोलर पंप, स्प्रिंकलर सेट की सजीव प्रदर्शनी कंपनियों द्वारा लगाई गयी। कृषि के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, वन विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला प्रोबेशन, दिव्यांग कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन, उद्यान, गन्ना, मत्स्य, दुग्ध, नाबार्ड, बैंक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि विभागों की प्रदर्शनी लगाई लगायी गयी।
किसान मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम पार्टी के संतोष मिश्र द्वारा अपने गीत के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानो को जागरूक किया।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी प्रेम प्रकाश राय, अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डु, किसान नेता अरविन्द राय, प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सुनील राय, घनश्याम पटेल, कृष्णपाल, हरेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामसिंह पालीवाल, विनोद राय, लक्ष्मण मौर्या, ऋषिकान्त राय, बाल मुकुन्द राय, चन्डेश्वर राय, प्रभाकर, दिवाकर तथा अन्य संबंधित बीजेपी कार्यकर्ता, सहित मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक डाॅ0 आरके मौर्य, पीडी दुर्गादत्त शुक्ला, डीडीओ रवि शंकर राय, सीवीओ डाॅ0 वीके सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह मौर्या, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता, डीएचओ बालकृष्ण वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment