.

प्राथमिक विद्यालय सरायमीर II: धूमधाम से मना संविधान दिवस,बच्चों ने संविधान की शपथ ली

आजमगढ़। प्राथमिक विद्यालय सरायमीर द्वितीय के प्रांगण में सोमवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिमन्यु यादव ने डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने भी संविधान निर्माता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिक्षिका प्रिया राय ने सभी बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई। संविधान दिवस पर भारत की अखंडता नामक लघु नाटक का मंचन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें माध्यम से बच्चों ने अनेकता में एकता अखंडता धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने संविधान की उद्देशिका के मुख्य बिंदुओं को उकेरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश प्रजापति ने संविधान के निर्माण व इससे लोगों को मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दिया। विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर सिंह पटेल ने पोस्टर प्रतियोगिता एवं लघु नाटिका में भाग लेने वाले पुरस्कृत किया। अध्यक्षता पंकज सिंह ने किया।
इस अवसर पर रंजना प्रजापति, उषा देवी, दयाराम, सहित आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment