.

काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक:: सतर्कता जागरूकता के अंतर्गत बैंक शाखा पर दी गयी जानकारी

गोसाई की बाजार: आजमगढ़: स्थानीय क्षेत्र स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक गोसाई की बाजार में बैठक संपन्न हुई जिसमे शाखा प्रबंधक बीके श्रीवास्तव ने बैंक की महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, रेली गियर स्वास्थ्य बीमा योजना भी लागू है जोकि जनसामान्य के लिए विशेष लाभदायक है। उन्होंने ग्राहकों को भ्रष्टाचार से बचने हेतु किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचने के लिए शाखा प्रबंधक अथवा बैंक से सीधे संपर्क करने का सुझाव दिया। शाखा में सभी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध है। कार्यक्रम का संचालन ऋण अधिकारी अखिलेश सिंह ने किया तथा बैंक ऋणों को समय से जमा कर नियमित लेनदेन की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त क्रम में सोमनाथ सिंह ने ग्राहकों को बताया कि बैंक द्वारा फोन पर किसी ग्राहक का एटीएम पिन नंबर या खाते का कोई विवरण नहीं मांगा जाता है इस पर विशेष सावधानी बरतें तथा अपना पासबुक नियमित रूप से अपडेट करवाते रहें ताकि खाते से लेनदेन की पूरी जानकारी रहे। शाखा प्रबंधक ने अंत में ग्राहकों को आश्वासन दिया कि किसी भी समस्या के लिए तुरंत शाखा से संपर्क करें। इस अवसर पर गौरी शंकर जायसवाल, शिव कुमार यादव, नेहा श्रीवास्तव ,सूरज प्रकाश राय, रामाश्रय राय, राकेश कुमार ,ओम प्रकाश सिंह ,गोविंद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment