आजमगढ़ : जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव के शहर कोतवाली के अजमतपुर कोडर स्थित मकान पर 21/22 नवंबर की रात चोरों ने धावा बोल बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। शहर कोतवाली के बदरका पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर मीरा यादव के घर में चोरी की वारदात हुए दो दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। गौरतलब है की अपने रिश्ते में ससुर व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवालदार यादव की माता जी के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए चार दिन पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव सपरिवार महाराजगंज क्षेत्र में स्थित पैतृक गाँव में गयीं थीं। गुरुवार की शाम जब वह लोग अपने मकान वापस पंहुचे तो मेन गेट का ताला टूटा देख हैरान रह गए । अन्दर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे थे और चोरों ने आलमारी सहित बक्सों का ताला तोड़कर लाखों के गहने , कपड़े व कीमती सामान पर हाथ साफ़ कर दिया था । स्थानीय लोगों के अनुमान के अनुसार चोरों के हाथ कई लाख के जेवर लगे हैं। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पंहुच छानबीन की है।
Blogger Comment
Facebook Comment