.

महराजगंज:: कार्तिक पूर्णिमा पर भैरो बाबा ददेवस्थान पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी

महराजगंज-आजमगढ़। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को महाराजगंज स्थित भैरोबाबा स्थान पर भोर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था , लोगों ने छोटी सरजू नदी व ऐतिहासिक पोखरे में स्नान ध्यान किया। श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद भैरो बाबा दरबार में माला, फूल, धूप, अगरबत्ती, नारियल व हलवा पूरी चढ़ावा पुण्य लाभ प्राप्त किया। दिन भर भैरो बाबा की जय जयकार से परिसर गूंजता रहा। इस अवसर पर लगे मेले में जहां श्रृंगार सामाग्री की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ लगी हुई थी, वहीं बच्चों ने छोला, चाट ,जलेबी। गुब्बारा, बांसुरी आदि खरीदा। मेले में खेती गृहस्थी की दुकानों पर ग्रामीणों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी की। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से महिला व पुरुष पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात रही और अधिकारी चक्रमण करते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment