आजमगढ़ : जिले के रानी की सराय क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम स्कूल से घर जा रही शिक्षिका का रास्ते में अपहरण कर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है । स्कार्पियो सवार युवकों ने वारदात को अंजाम देने के साथ रेप का वीडियो भी बनाया और शिक्षिका को नहर किनारे फेंक भाग गए। पीड़िता के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज किया। रानी की सराय थाने के एक गांव की 24 वर्षीया दलित युवती क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग भी करती है। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे वह स्कूल से कोचिंग पढ़ने गई और कोचिंग करने के बाद पैदल ही घर जा रही थी। आरोप है की रास्ते में नहर पुलिया के पास एक राजनीतिक दल का झण्डा लगी स्कार्पियो से पहुंचे चार युवकों ने शिक्षिका को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। सुनसान जगह पर ले जाकर रेप किया व वीडियो भी बनाई और पुलिस में शिकायत करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद नहर किनारे शिक्षिका और उसका बैग फेंककर फरार हो गए। दर्द से कराहती शिक्षिका ने बैग से मोबाइल निकाल कर परिजनों को अवगत कराया। तत्काल परिजन पहुंचे और उसे घर लाए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को घटना के दिन ही सूचना दी गई लेकिन दूसरे दिन शनिवार की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता को अभी मेडिकल मुआयने के लिए नहीं भेजा गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment