अन्याय ,शोषण व भ्रस्टाचार के विरुद्ध संघर्ष के साथ जरुरत मंदों की सेवा का दिया मंत्र आजमगढ़ : अन्याय ,शोषण व भ्रस्टाचार के विरुद्ध संघर्ष व जरुरत मंदों कि सेवा में संगठन द्वारा चलाये जा रहे अभियान को जन जन तक पहुचानें के लिए भारत रक्षा दल के नये कार्यकर्ताओं की बैठक आराजीबाग स्थित बंधन मैरेजहाल में संपन्न हुई। इस बैठक में नयी पीढ़ी के नये सदस्यों को संगठन की रीति नीति सिद्धांत से प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव अवगत करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया |बैठक में उपास्थित युवाओं ने कई सामजिक बुराईयों को उठाया और उससे लड़ने का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर युवा साथी आदर्श गुप्ता ने कहा की जनपद के डाक्टरों से हमें बहुत पीड़ा है ये मरीजो को धोखा देते है अपनी पीठ के साथ ये जाँच ,दवा ,सोनोग्राफी ,एक्सरे ,सीटीस्कैन आदि पर दलाली खा रहे है इनका भी पर्दाफाश होना चाहिए की ये धरती के भगवान है या शैतान हो चले है | इनके विरुद्ध हम शीघ्र ही आंदोलन करेंगे। बैठक में उपस्थित एक अन्य युवा साथी घनश्याम गुप्ता ने भी सामाजिक मुद्दों पर गंभीरता से विचार व्यक्त किए | इस अवसर पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी कई सामाजिक मुद्दों को रखा जिस पर सर्व सहमत से निर्णय हुआ की बारी बारी मुद्दों को उठाया जायेगा। | इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप चौहान राज कुमार,मनीष गुप्ता,सन्नी निषाद,विशाल, दीपक सिंह पालीवाल, दीपक जायसवाल, शिवम आकश कश्यप अमित गुप्ता अमित जायसवाल, पंकज सोनकर ,रिशु सहनी विष्णु रजनीश विश्वकर्मा मनोहर प्रसाद अज़ीम फारुखी शहनवाज प्रदीप चौहान,विजय गुप्ता, राकेश जी ,किशन जायसवाल बिट्टू ,सुमित गुप्ता ,राजकमल अस्थाना. प्रवीन सोनकर ,रजनीश शर्मा ,रवि पाण्डेय, अतुल मौर्या ,हर्षित तिवारी, यश वर्धन सिंह ,प्रशांत कश्यप, शशांक तिवारी, अन्नू मोदनवाल, आकाश ,सार्थक प्रजापति, राजन गौंड, सूरज वर्मा, नविन शर्मा, नसीम अहमद, राजकमल अस्थाना, रवि प्रकश, रजनीश श्रीवास्तव मण्डल अध्यक्ष मो अफज़ल,सुनील वर्मा उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment