आजमगढ़: भविष्य दीप कला केन्द्र के तत्वावधान में राहुल प्रेक्षागृह में चल रहे डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग का भव्य समापन रविवार की शाम हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश यादव व विजयलक्ष्मी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम नृत्य व गायन की क्लासिकल व वेस्टर्न वर्ग की प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। गायन ए बी व सी वर्ग में लगभग 70 बच्चों ने अपने गायनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन ए वर्ग में निहारिका व हेमंत प्रथम, तन्वी सिंह द्वितीय एवं शस्वत गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गायन बी वर्ग में ऋषिकेश प्रथम, अमन पांडेय द्वितीय व सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सी वर्ग में विकास सिंह व अंजली प्रथम, सोनम शर्मा व विनय कुमार द्वितीय एवं राहुल यादव अनिल राजभर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्लासिकल डांस के ए वर्ग में अन्नू चौहान करे प्रथम, अक्षिता को द्वितीय स्थान मिला। बी वर्ग में रितिका गुप्ता प्रथम, पल्लवी मिश्रा द्वितीय व जाह्नवी को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार सी वर्ग में उन्नति प्रथम, द्रसिता आनन्द द्वितीय व अन्नू चौहान तीसरे स्थान पर रहे। डांस वेस्टर्न गु्रप में कृति प्रथम, इसीता द्वितीय व श्रेया सिंह तृतीय बी वर्ग में आराध्या उपाध्याय प्रथम, ध्रुव द्वितीय व दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष श्रीवास्तव, साक्षी पांडेय, प्रियंका भारती अंकुर सिंह, अमृत भारती, आशीष पांडेय, विनोद प्रजापति, सुनीता पाठक, समीर खान, मनोज अंगूरिया, कार्तिकेय, अंकुर सिंह, सोने यादव, आदि का योगदान सराहनीय रहा। अंत में आयोजक शरद गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment