आजमगढ़ :: विश्वविद्यालय अभियान के प्रतिनिमण्डल ने अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री गुरु प्रसाद गुप्ता को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें लोक सभा चुनाव के पूर्व आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय न मिलने पर विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं की अनुमति माँगी गई है। प्रतिनिमण्डल का नेतृत्व कर रहे बहिष्कार यात्रा के प्रभारी श्री दुर्गा जी पी0जी0कालेज,चण्डेश्वर के छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि ज्ञापन देने के साथ साथ महामहिम राष्ट्रपति, मा0प्रधानमंत्री और महामहिम राज्यपाल महोदय को भी रजिस्टर्ड पत्र लिखकर विश्वविद्यालय नहीं मिलने की स्थिति में विश्वविद्यालय नहीं तो वोट नहीं (मत बहिष्कार) की अनुमति मांगी गई है। शिब्ली कालेज के छात्रनेता और बहिष्कार यात्रा के संयोजक अमित कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के लाखों युवा पिछले 4 वर्षों से विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर आशान्वित थे लेकिन प्रदेश सरकारों ने उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। कोयलसा पी0जी0कॉलेज के छात्र नेता प्रणय उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश सरकारों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते मजबूरन मत बहिष्कार का रास्ता अपनाना पड़ा है।
प्रतिनिमण्डल में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र नेतागण सम्मिलित रहे जिनमें सौरभ यादव, ऋषभ राय, बादल सिंह, रवि यादव, सत्यजीत श्रीवास्तव, रामाश्रय प्रजापति आदि सम्मिलित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment