आजमगढ़। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार की शाम को सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव निवासी सुनील तिवारी 30 पुत्र सूर्यनाथ शनिवार की शाम को अपना आटो लेकर सठियावं की तरफ गया था कि तभी आटो में कुछ खराबी आ गई और उसे सड़क के किनारे लगा कर ठीक कर ही रहा था कि सामने से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने आनन फानन में आटो चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत के पास एक पुत्र एक पुत्री है परिजन को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। इसी क्रम में मऊ जनपद के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी कालिका यादव 60 पुत्र स्व.तेका यादव शनिवार की शाम को किसी कार्य से जहानागंज थाना क्षेत्र के मदें के पास आये थे और पैदल कही जा रहा था तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससें कालिका गंभीर रूप से घायल हो गये । लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के एक पुत्र तीन पुत्रिया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। दोनो घटनाआें में पुलिस अगली कार्यवाई में जुट गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment