.

फरिहा: फत्तनपुर में मलेरिया की चपेट में आए दर्जनों ग्रामीण,डेंगू की आशंका

ग्रामीणों ने फॉगिंग न कराने पर जताया विरोध,कहा कागजों में हो रही फॉगिंग 
फरिहा/आजमगढ। निजामाबाद तहसील के अन्तर्गत फरिहा क्षेत्र के काफी लोगों ने फागिंग मशीन देखा ही नही,छिड़काव तो दूर की बात है। सीएमओ से शिकायत के बाद भी आज तक नहीं हो सका है मच्छरों की दवा का छिड़काव। फरिहा क्षेत्र में लोगो ने आंशका जताते हुए कहा क्षेत्र में जिस तरह से लोग अस्वस्थ हो रहे हैं की लगता है मलेरिया के साथ ही डेंगू का प्रकोप हो सकता है। फागिंग मशीनें के मामले में फरिहा क्षेत्र मे लापरवाही के चलते मच्छर जनित बिमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है परंतु इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन बिल्कुल ही ध्यान नही दे रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। प्रशासन की अनदेखी के चलते खतरनाक बुखार ने फतनपुर मुस्तफाबाद में अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए हैं। जिससे कई परिवार इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से परेशान हैं। पीड़ित अर्जुन यादव पुत्र फिरतू यादव एक सप्ताह से डेंगू से ग्रसित हैं जिनकी रक्त जांच कराए जाने पर डेंगू बुखार से ग्रसित होने की बात जांच में आई। जिनका उपचार चल रहा है अन्य लोगों में भी वायरल बुखार से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है। क्षेत्र में दर्जनों नागरिक बुखार की चपेट में हैं जिन्होंने ब्लड टेस्ट करा लिया है उन्हें वायरल बुखार व मलेरिया की जानकारी हो गई और उन्होंने अपना उपचार करा लिया। परंतु जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है वह इधर-उधर झोलाछाप चिकित्सकों के यहां चक्कर काट रहे हैं बाजार में फैले इस प्रकोप से निजामाबाद तहसील प्रशासन भी अनजान बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों की माने तो यहाँ फागिंग कभी होती ही नहीं है और ना ही दवा का छिड़काव किया जाता है। फागिंग मशीनों का ना होना है या खराब होना एक तरफ जहां इनकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाता है वहीं दूसरी ओर खरीद-फरोख्त में कमीशन खोरी की ओर इशारा करता है। गांव के विजय विश्वकर्मा,श्याम जी उपाध्याय,हरिओम,धनंजय,हिमांशु सोनू आदि लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते डीएम से फागिंग कराने की मांग किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment