लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चंद्रभानपुर के समीप सोमवार की रात्रि में दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गयी जिसमें 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव निवासी श्रवण 30 पुत्र संतलाल व कुनाल 10 पुत्र राजेश मोटरसाइकिल से लालगंज बाजार से घर जा रहे थे। वहीं तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी अमन राजभर (20 वर्ष) पुत्र राजमल राजभर र दूसरी गाड़ी पर बैठा था गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रवण व कुणाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं अमन राजभर का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment