.

खराब प्रगति वाले गाँवों पर विशेष नजर,प्रत्येक शौचालय की होगी जांच -डीएम

आजमगढ़ 24 नवम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत निर्माण हो रहे शौचालय का समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, सचिव, प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त विकास खण्डों के शौचालय निर्माण कार्य में 3 राजस्व ग्रामों की जिनकी शौचालय निर्माण में प्रगति खराब है, समीक्षा किया गया।  इस अवसर पर पवई ब्लाक के राजस्व ग्राम करौझा में शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पाये जाने तथा रूचि न लेने पर जिलाधिकारी ने करौझा के ग्राम प्रधान कि विरूद्ध जांच करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पवई ब्लाक में जितने राजस्व ग्राम है उसमे बचे हुए शौचालय का निर्माण 30 नवम्बर 2018 तक प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करे।
फूलपुर ब्लाक के राजस्व ग्राम संग्रामपुर तथाखैरुद्दीनपुर में शौचालय के निर्माण कार्य में बेहद खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त राजस्व ग्रामों की जांच करे यदि जो भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी द्वारा शौचालय से सम्बन्धित ब्लाक अहिरौला में इसहाकपुर, अतरौलिया में ध्यानीपुर, करसरा, अजमतगढ़ में भुवनाबुजूर्ग, पालीपट्टी, बिलरियागंज में जगमलपुर, जमुआहरिरामपुर, पचखोरा, हरैया में अमनपट्टी, महाजीबजरिया, कोयलसा में सिघोरा ईश्वरपुर पवनी, महराजगंज में त्रिपुराखालसा, मर्टिनगंज में जठहरी, बनगांव तथा मेंहनगर में पन्दहा, गोपालपुर, पल्हना में करसड़ा, नियमताबाद, पल्हनी में करेनुआ, रामपुर सुद्धीचकबजार, रानी की सराय में जलालपुर, खलीलाबाद, तहबरपुर मे बिलौली खालसा तथा तरवां, ठेकमा आदि का समीक्षा किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पाये जाने पर अतरौलिया के ध्यानीपुर के पूर्व प्रधान, कोयलसा के सिघोरा के ग्राम प्रधान पर जांच करने तथा पालीपट्टी के प्रधान अनुपस्थित पाये जाने पर नोटिस जारी करनेे निर्देश दिए। इसी के साथ डीपीआरओ को निर्देश दिए कि जहां-जहां के एडीओ पंचायत द्वारा शौचालय निर्माण में रूचि नही जा रही है वहा पर उनको प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक पवई, फुलपुर, तरवां, मंेहनगर तथा कोयलसा में शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 नवम्बर 2018 तक शौचालय निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बने हुए प्रत्येक शौचालय की जांच की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सचिव तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों मानिटरिगं करे, शौचालय निर्माण में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि जहां शौचालय का निर्माण हो रहा है वहां पर जल निकास की व्यवस्था होनी चाहिए। यदि जल निकास की कोई व्यवस्था नही है तो ग्राम प्रधान उसे 14वें वित्त से कराना सुनिश्चित करे। शौचालय हर व्यक्ति के पास होना चाहिए। शौचालय के निर्माण तथा प्रयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करे। शौचालय मानक के अनुसार होना चाहिए। शौचालय दो गढढ़ा वाला होना चाहिए, सेप्टिक टैंक नही होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक दुर्गादत्त शुक्ल, डीपीआरओ प्रकाश चन्द श्रीवास्तव, सहित सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सचिव तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment