आजमगढ़: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में आयोजित हो रही विश्व हिन्दू परिषद् की धर्मसभा में भाग लेने के लिए आज़मगढ़ से काफी संख्या में बाइक सवार युवाओ ने विनीत सिंह रीशू के नेतृत्व में शुक्रवार को अयोध्या के लिए प्रस्थान किया । इस यात्रा को प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह मयंक ने केशरिया ध्वज दिखा कर रवाना किया। बाइक यात्रियों का जनपद के अलग स्थानो पर लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके क्रम में अमित लता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं ने करतालपुर बाईपास पर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान विनीत सिंह रीशू ने कहा कि अयोध्या में धर्म सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हम युवा भारीसंख्या में बाइक से अयोध्या में कूच कर रहे है ताकि धर्मसभा को ऐतिहासिक बनाया जा सकें। यात्रा में पुरेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण किशन सिंह, विनीत सिंह रिशु, अश्वनी सिंह, गौरव पांडेय, सुंदरम सिंह, दुर्गेश सिंह, सौरभ सिंह उकरौड़ा, ऋषभ राय, सुधीर सिंह, अभिषेक सिंह, बजरंग सिंह, निखिल, भोलू, अविनाश गोड़, सैकड़ो कार्यकर्ता शमिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment