आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव के पास शनिवार को दिन में वृद्धा के दाह संस्कार को जा रहे लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार चार लोगों की मौत हो गई वही 21 लोग घायल हुए जिनमें 08 की हालत गंभीर पा कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। मृत व सभी घायल आमगांव से एक महिला के दाह संस्कार के लिए दुर्वासा धाम जा रहे थे। हादसे की खबर पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव निवासी हरीलाल राजभर की 70 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी का शुक्रवार की रात में निधन हो गया था। शनिवार को दिन में परिवार के लोग ट्रैक्टर ट्राली पर शव को रखकर दाह संस्कार के लिए दुर्वासा धाम के लिए रवाना हुए, जबकि गांव के लोगों के साथ ही अन्य रिश्तेदार एक पिकअप पर सवार होकर दुर्वासा धाम के लिए निकले , बताया जा रहा है कि पिकअप पर लगभग तीस लोग सवार थे। पिकप वाहन दीदारगंज-अंबारी मुख्य मार्ग पर पल्थी गांव के समीप पंहुचा ही था कि उसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया । इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी आ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने सभी घायलों को आननफानन एंबुलेस व अन्य वाहनों से फूलपुर सामुदायिक समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजवाया। घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसडीएम फूलपुर ने बताया कि मृत लोगों में 35 वर्षीय संतोष राजभर पुत्र बाबूराम, 60 वर्षीय पंचम राजभर ग्राम आमगांव थाना दीदारगंज, 18 वर्षीय सतीश राजभर पुत्र अरन ग्राम अरंद थाना खेतासराय जिला जौनपुर, 50 वर्षीय जगदीश पुत्र मुनई राजभर ग्राम अमनावें थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। वहीँ घायलों में पिकअप चालक 30 वर्षीय अजय सिंह पुत्र अवध नरायन सिंह के अलावा 55 वर्षीय राज जियावन पुत्र कोदई, प्यारेलाल पुत्र बनवारी, राम कुमार पुत्र कोदई, सूर्य नरायन, 55 वर्षीय अमरनाथ पुत्र रमाशंकर, मोती लाल पुत्र विश्राम, गौतम पुत्र दलसिंगार , बनवारी पुत्र काशीराम, लालमन पुत्र बुझारत, अवधेश पुत्र जयराज, हीरालाल पुत्र सुखनंदन, 65 वर्षीय बाबूराम पुत्र छविराज, 50 वर्षीय छन्नू पुत्र कुंजू, रौतू शर्मा, 50 वर्षीय गयासू पुत्र सिद्दीकी, 60 वर्षीय सूबेदार सभी ग्राम आमगांव थाना दीदारगंज इनके अलावा जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी नंदलाल, दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा कला गांव निवासी 50 वर्षीय राजदेव पुत्र रामचंदर, जौनपुर जिले के खेतासराय निवासी 64 वर्षीय नंदलाल पुत्र वंशराज व जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अरंद गांव निवासी 55 वर्षीय रामलखन पुत्र करिया शामिल हैं। इन सभी घायलों को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भर्ती कराया गया है। इनमें अमरनाथ, लखंदर, राजदेव, बाबूराम, छन्नू, नंदलाल, अजय सिंह , राम लखन, गयासू व सूबेदार की हालत गंभीर देख इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment