घर के बगल खेत में मरे मिले 03 कुत्ते,ग्रामीणों को चोरों दवा मार डालने का संदेह, पुलिस जांच में जुटी
लालगंज/आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लहुवां कलां गांव में बीती रात दो घरों में हुई चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर कोतवाल देवगांव अखिलेश कुमार मिश्र और चौकी इंचार्ज पल्हना राम प्रसाद बिंद पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। लहुंवा कला गांव निवासी बेचू सिंह पुत्र राजनाथ के घर मे बीती रात चोर पक्के मकान के पीछे से चढ़ कर घर में घुसे और अलमारी में रखे 65 हजार नकद एवं चार बक्से लेकर चले गए। सुबह चारों बक्से घर के दक्षिण तरफ 2 सौ मीटर दूर खाली हालत में मिले जिस में रखा सोने का एक जोड़ी झुमका दो सोने की चेन और 20 साड़ियां गायब थी। रात में परिजन मकान के बरामदे में सोए हुए थे। बेचू की पत्नी छठ पर्व पर मायके गई थी। दूसरी चोरी गांव निवासी शिव शंकर सिंह पुत्र कल्पनाथ सिंह के घर हुई। जिसमें भी चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़कर घर में घुसे और कमरे में रखा दो मोबाइल एवं एक अटैची में रखा 30 हजार छत पर अटैची को तोड़ कर लेकर चले गए तथा अटैची में रखे एलआईसी के कागजात छत पर बिखरे हुए मिले। इतना ही नहीं शिव शंकर सिंह का एक पालतू कुत्ता एवं दो अन्य कुत्ते घर के बगल में स्थित खेत में मरे हुए पाए गए। गांव में चर्चा है कि चोर पहले कुत्तों को मार डाले इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment