.

इनरव्हील क्लब ने बाल दिवस पर गोद लिए विद्यालय में दिया डेस्क व बेंच


स्वच्छता का सन्देश देने को गीला और सूखा कचरा अलग रखने को तीन डस्टबिन भी दिए  

आजमगढ़ : पिछले कई सालों से प्राथमिक विद्यालयों के उत्थान के लिए कार्य कर रही इनर व्हील क्लब संस्था ने इस बार बाल दिवस पर अपने गोद लिए प्राइमरी विद्यालय, कोल घाट में बच्चों को विशेष उपहार स्वरूप विद्यालय में डेस्क और बेंच लगवाया । ये देखकर बच्चों में अत्यधिक प्रसन्नता व्याप्त है कि अब वे कभी भी जमीन पर बैठकर न ही लिखेंगे और न ही पढ़ेंगे। बच्चों एवं अध्यापिकाओं की प्रसन्नता देखते ही बनती थी। इसके अलावा बाल दिवस के उपलक्ष्य में कला और सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्राइज और सर्टिफिकेट दिया गया। इसके अलावा संस्था ने गीला और सूखा कचरा रखने के लिए विद्यालय को 3 डस्टबिन भी प्रदान किया । सभी बच्चों को फल एवं मिठाई वितरित किया। इस अवसर पर अध्यक्षा गिरिजा यादव, प्रबंधक अलका सिंह, अंतुल खान, वैजयंती, लता सिंह, संतोष जालान तथा कई अन्य सदस्याये उपस्थित थी।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment