.

चोरी की घटनाओं पर पुलिस की चुप्पी तुडवाने के लिऐ भारत रक्षा दल ने कसी कमर

आजमगढ : जिले मे लगातार हो रही चोरी की बड़ी घटनाओं पर पुलिस की चुप्पी तुडवाने के लिऐ भारत रक्षा दल ने कमर कस ली है। भारद सदस्यों ने कहा की  जिले की पुलिस चोरी को कोई अपराध नहीं समझती है पर जिस पीड़ित की जीवन भर की कमाई चली जाती है उसके बारे में कोई नहीं सोचता है। आगे कहा की वर्तमान माह के प्रथम सप्ताह मे आजमगढ़ एस पी के आवास के निकट ही आरटीओ आफिस से सटे घोरठ गांव मे रमेश चन्द्र पांडेय के यहां रात्रि मे लाखों लाख के गहने व 35 हजार रूपये पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया गया था जिसपर पुलिस इतने दिन हो जाने पर भी अबतक कोई सुराग नही लगा सकी वही पुनः कोतवाली थाना अन्तर्गत एक प्रतिष्ठित परिवार के आवास को बेखौफ चोरो ने निशाना बनाया यहाँ भी लाहों का माल पार करने का मामला है लेकिन लगता है की पुलिस इस तरह की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे जन मानस मे खौफ व क्रोध भरा हुआ है। जिसको भारत रक्षा दल भांफते हुए अपने अगुआ हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के साथ एसपी से गुहार लगाने कार्यालय पहुंचा और कहा कि चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द पर्दाफास नही होता है तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा ।
उक्त मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव , जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुडडू , संरक्षक सभाजीत पांडेय , जिला टीएसएस प्रभारी धर्मवीर शर्मा , जिला टीएसएस उपाध्यक्ष हरिकेश तिवारी , सतीश चन्द्र , निथिश रंजन , संतोष विश्वकर्मा , अश्वनी कुमार , रविप्रकाश , विक्की आदि लोग मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment