.

ब्लाइंड मर्डर केस साल्व्ड:: छुटकारा पाने को प्रेमी ने ही कर दी थी युवती की हत्या

मामले में पहले फंस गए थे एक लेखपाल,आखिर पुलिस ने खोज निकाला असली कातिल 


आजमगढ़ :: रौनापार थाना क्षेत्र के चिलबिली दान चिलबिली गांव में पिछले छह नवंबर को गन्ने के खेत में हत्या के बाद फेंका गया अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। इस ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की विवाह के लिए दबाव बनाने पर युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही कर दी थी । पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को मामले का खुलासा किया। दो अन्य मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसपी का कहना है की जल्दी वो हमारी गिरफ्त में होंगे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि सबसे पहले हमारे जासूसी कुत्ते ने लाश मिलने के स्थान से दूर मृतका का जूता बरामद करवा दिया था जो की गोरखपुर जनपद का ही बना था , इसके बाद मृतका की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई जब शव मिलने के बाद उसकी तस्वीर पडोसी जनपदों में भेजी गयी तो गोरखपुर में तैनात एक पुलिसकर्मी ने युवती को पहचानते हुए विभाग को अवगत कराया। पाया गया की मृत युवती गोरखपुर थाना क्षेत्र के गगहा थाना क्षेत्र की निवासिनी थी। परिजनों से सम्पर्क करने पर पुष्टि भी हुई और आगे के सुराग भी मिले । गौरतलब है की युवती का पहले से ही गोरखपुर निवासी एक लेखपाल से सम्पर्क था, किन्ही परिस्थितियों में युवती ने उसके खिलाफ रेप का मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसके चलते जानकारी मिलने पर उक्त लेखपाल भी पुलिस हिरासत में आ गया था। लेकिन उसके हर हाल में इंकार के बाद पुलिस ने जब मृतका का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो कहानी कुछ और ही बनने लगी। एसपी ग्रामीण ने बताया की अंततः यह पता चला की वर्तमान में मृतका का संबंध देवरिया जनपद के मदनपुर निवासी आकिब अजहर शेख उर्फ बिक्कन पुत्र ख्ररपत से था साथ ही जिसकी पूरी जानकारी यहीं के निवासी अरशद पुत्र महताब को भी थी। युवती बिक्कन पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी थी और उसके घर पर धमक गयी थी।  उसे रास्ते से हटाने के लिए बिक्कन व अरशद ने गांव के गुड्डू पुत्र नवी शेख की बोलेरो को बुक कराया। उसे रिश्तेदारी ले जाने के बहाने गाड़ी में बैठा कर वह लोग रौनापार थाना क्षेत्र में आये और गाडी से उतार कर थोड़ी दूर ले जा चाकू से गोद कर युवती की हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया था। युवती की हत्या कर वापस लौटने पर वाहन चालक ने जब पूछा की युवती कहाँ गयी तो दोनों ने उससे कहा की हमने अपना काम किया है तुम अपना काम करो। इस जटिल केस की कड़ियाँ जोड़ते हुए रौनापार थाना प्रभारी गिरिजेश सिंह ने जिस प्रकार से बोलेरो गाड़ी सहित ड्राइवर गुड्डू को रौनापर थाना क्षेत्र के जोकहरा नहर पुलिया से गिरफ्तार किया उसकी एसपी ग्रामीण ने काफी सराहना की। साथ ही उन्होंने यह भी कहाँ की मुख्य हत्या आरोपी जल्दी ही हमारी गिरफ्त में होंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment